[ Featuring ]
पहले प्यार की पहली ये बरसात है
हम दोनों यु एक दूजे के साथ है
भीगेंगे हम तुम तुम हम बरसात में
बरसात है
पहले प्यार की पहली ये बरसात है
हम दोनों यु एक दूजे के साथ है
भीगेंगे हम तुम तुम हम बरसात में
बरसात है
पहले प्यार की पहली ये बरसात है
हम दोनों यु एक दूजे के साथ है
हमारे मिलने से मौसम सजा हें
रंगीन फ़िज़ा है ठंडी हवा है
ऐसे में मेरा दिल कह रहा है
मुझको तो जाने कुछ होने लगा है
आज की मुलाकात क्या बात है
क्या बात है
पहले प्यार की पहली ये बरसात है
हम दोनों यु एक दूजे के साथ है
भीगेंगे हम तुम तुम हम बरसात में
बरसात है
पहले प्यार की पहली ये बरसात है
हम दोनों यु एक दूजे के साथ है
बाहों में आ जा चाहत की अर्ज़ी है
हम तुम कैसे न मिलते
कुदरत की मर्जी है
मर्ज़ी तो है लेकिन
इतनी क्या जल्दी है
मैंने तो जिंदगी नाम तेरे कर दी है
दिल से मिली दिल की सौग़ात है
सौग़ात है
पहले प्यार की पहली ये बरसात है
हम दोनों यु एक दूजे के साथ है
भीगेंगे हम तुम तुम हम बरसात में
बरसात है
पहले प्यार की पहली ये बरसात है
हम दोनों यु एक दूजे के साथ है