[ Featuring Tejinder Singh Bedi ]
चाहे तुम कुछ ना कहो
मैने सुन लिया के साथी प्यार का (मैने सुन लिया)
मुझे चुन लिया चुन लिया (मुझे चुन लिया चुन लिया)
मैं ने सुन्न लिया (मैं ने सुन्न लिया)
पहला नशा पहला खुमार
नया प्यार है नया इंतज़ार
कर लू मैं क्या अपना हाल
ऐ दिल-ए-बेकरार
मेरे दिल-ए-बेकरार, तू ही बता
पहला नशा पहला खुमार
उड़ता ही फिरूँ इन हवाओं में कहीं
या मैं झूल जाऊँ इन घटाओं में कहीं
उड़ता ही फिरूँ इन हवाओं में कहीं
या मैं झूल जाऊँ इन घटाओं में कहीं
एक कर दूँ आसमान और ज़मीं
कहो यारों क्या करूँ, क्या नहीं
पहला नशा पहला खुमार
नया प्यार है नया इंतज़ार
कर लू मैं क्या अपना हाल
ऐ दिल-ए-बेकरार
मेरे दिल-ए-बेकरार, तू ही बता
पहला नशा पहला खुमार
उसने बात की, कुछ ऐसे ढंग से
सपने दे गया वो हज़ारों रंग के (सपने दे गया वो हज़ारों रंग के)
उसने बात की, कुछ ऐसे ढंग से (उसने बात की, कुछ ऐसे ढंग से)
सपने दे गया वो हज़ारों रंग के (सपने दे गया वो हज़ारों रंग के)
रह जाऊँ जैसे मैं हार के (रह जाऊँ जैसे मैं हार के)
और चूमे वो मुझे प्यार से (और चूमे वो मुझे प्यार से)
पहला नशा, पहला खुमार (पहला नशा, पहला खुमार)
नया प्यार है, नया इंतज़ार (नया प्यार है, नया इंतज़ार)
कर लूँ मैं क्या अपना हाल (कर लूँ मैं क्या अपना हाल)
ऐ दिल-ए-बेक़रार (ऐ दिल-ए-बेक़रार)
मेरे दिल-ए-बेक़रार (मेरे दिल-ए-बेक़रार)
तुहि बता तुहि बता (तुहि बता)