चल मेरे दिल लहरा के चल
मौसम भी है वादा भी है
उसकी गली का फ़ासला
थोड़ा भी है ज़्यादा भी है
चल मेरे दिल लहरा के चल
मौसम भी है वादा भी है
चल मेरे दिल
मैं हूँ राही प्यार का राही
मेरी मंज़िल प्यार की गलियाँ
मैं हूँ राही प्यार का राही
मेरी मंज़िल प्यार की गलियाँ
दिल में बसी है हुस्न की सूरत
आँखों में दिलदार की गलियाँ
आँखों में दिलदार की गलियाँ
चल मेरे दिल लहरा के चल
मौसम भी है वादा भी है
उसकी गली का फ़ासला
थोड़ा भी है ज़्यादा भी है
चल मेरे दिल
उसकी चाहत उसकी तमन्ना
हो तो हो बेकार का सपना
उसकी चाहत उसकी तमन्ना
हो तो हो बेकार का सपना
घर से निकलना यार से मिलना
ये तो कार-ओ-बार है अपना
ये तो कार-ओ-बार है अपना
चल मेरे दिल लहरा के चल
मौसम भी है वादा भी है
उसकी गली का फ़ासला
थोड़ा भी है ज़्यादा भी है
चल मेरे दिल