प्यारा प्यारा समा है प्यार कर ले
नहीं तो प्यारे पछतायेगा
हो प्यारा प्यारा समां है प्यार कर ले
नहीं तो प्यारे पछतायेगा
यारी यारो से मेरे यार कर ले
यारी यारो से मेरे यार कर ले
नहीं तो प्यारे पछतायेगा
हो प्यारा प्यारा समा है प्यार कर ले
नहीं तो प्यारे पछतायेगा
बनते बनते बन जाती है बनने वाली बात
हो बनने वाली बात
चलते चलते चल पढते है चलने वाले साथ
हो चलने वाले साथ
जीने मरने के लिए
हो जीने मरने के लिए साथ चलने के लिए
किसी साथी को तैयार कर ले
नहीं तो प्यारे पछतायेगा
हो प्यारा प्यारा समां है प्यार कर ले
नहीं तो प्यारे पछतायेगा
मिटते मिटते मिट जाती है कोई पुरानी याद
हो कोई पुरानी याद
होते होते हो जाता है सूना दिल आबाद
हो सूना दिल आबाद
सारी यादें भूला के
हो सारी यादें भुला के सारी बाते भुला के
आ दो बाते मजेदार कर ले
नहीं तो प्यारे पछतायेगा
हो प्यारा प्यारा समा है प्यार कर ले
नहीं तो प्यारे पछतायेगा
यारी यारो से मेरे यार कर ले
यारी यारो से मेरे यार कर ले
नहीं तो प्यारे पछतायेगा
प्यारा प्यारा समां है प्यार कर ले
नहीं तो प्यारे पछतायेगा