फिर ठेस लगी दिल को फिर याद ने तड़पाया
फिर बहने लगे आँसू दिल दर्द से भर आया
फिर ठेस लगी दिल को
दुनिया तेरे गुलशन से इक फूल चुना हमने
दुनिया तेरे गुलशन से इक फूल चुना हमने
इक फूल चुना हमने
अफ़सोस कि दामन को काँटों से भरा पाया
फिर ठेस लगी दिल को
इक वो हैं ख़ुदा रखे जो भूल गए हमको
इक वो हैं ख़ुदा रखे जो भूल गए हमको
जो भूल गए हमको
इक हम हैं कि होंठों पर शिक़वा ना कभी आया
फिर बहने लगे आँसू दिल दर्द से भर आया
फिर ठेस लगी दिल को