सितमगर तुझसे उम्मीदे करम होगी जिन्हे होगी
हमें तो देखना ये है के तू ज़ालिम कहाँ तक है
मोहब्बत चीज़ है क्या मोहब्बत करके देखेंगे
मोहब्बत चीज़ है क्या मोहब्बत करके देखेंगे
कज़ा कहते है किसको किसी पर मर कर देखेंगे
मोहब्बत चीज़ है क्या
बड़ा ही खूबसूरत दिल से वादा कर लिया हमने
के तुम पर जान देने का इरादा कर लिया हमने
के तुम पर जान देने का इरादा कर लिया हमने
कहा है प्यार की सूली
कहा है प्यार की सूली ये सूली चढ़ के देखेंगे
कज़ा कहते है किसको किसी पर मर कर देखेंगे
मोहब्बत चीज़ है क्या
तुम्हारे दर पे दिल अपना मोहब्बत का सवाली है
नशीली आँखों से देखो सुराही दिल की खली है
तुम्हारे दर पे दिल अपना मोहब्बत का सवाली है
नशीली आँखों से देखो सुराही दिल की खली है
छलक जाती है कैसे
छलक जाती है कैसे सुराही भर के देखेंगे
कज़ा कहते है किसको किसी पर मरके देखेंगे
मोहब्बत चीज़ है क्या
लिया जायेगा कब तक जाने मन यु इम्तिहा अपना
सुना दो मुस्कुरा कर फैसला कुछ मेहरबान अपना
सुना दो मुस्कुरा कर फैसला कुछ मेहरबान अपना
तुम्हारे फैसले पर
तुम्हारे फैसले पर ख़ुशी से मरके देखेंगे
मोहब्बत चीज़ है क्या मोहब्बत करके देखेंगे
कज़ा कहके है किसको किसी पर मर कर देखेंगे
मोहब्बत चीज़ है क्या