करिश्मा देखो नज़ारा देखो
मैं तो शीशे से पत्थर तोडूंगी
जो दो दिल बिछडे है
मैं उनको जोड़ूँगी
हा उनको मैं तो जोड़ूँगी
करिश्मा देखो नज़ारा देखो
मैं तो शीशे से हा
पत्थर तोडूंगी हा
जो दो दिल बिछडे है हा
मैं उनको जोड़ूँगी
हा उनको मैं तो जोड़ूँगी
करिश्मा देखो देखो रे नज़ारा देखो
अबगीत को छेड़ूँगी
जिसे लोग सुने जाये
अब देखना क्या होगा
कही होश न उड़ जाये
वही नाम बताऊंगी
वही काम दिखाउंगी
जो तुमको पसंद आये
करिश्मा देखो नज़ारा देखो
मैं तो शीशे से हाय
पत्थर तोडूंगी हा
जो दो दिल बिछडे है हा
मैं उनको जोड़ूँगी
हा उनको मैं तो जोड़ूँगी
करिश्मा देखो देखो रे नज़ारा देखो
तुम्हे जिस से मोहब्बत है
अभी होगा वो बाहों में
कोई दोस्त कोई दुश्मन
मेरी सब है निगाहों में
किस बात का रोना है
अभी फैसला होना है
तुम्हे कौन ये समझाए
करिश्मा देखो नज़ारा देखो
मैं तो शीशे से हा
पत्थर तोडूंगी हा
जो दो दिल बिछडे है हा
मैं उनको जोड़ूँगी
हा उनको मैं तो जोड़ूँगी
करिश्मा देखो देखो रे नज़ारा देखो