जो मैं ऐसा जानती
प्रीत की ये दुख हो
नगर ढिंढोरा पीटती
प्रीत न करियो कोई
जो दिल की तड़प न जाने
जो दिल की तड़प न जाने
उसी से मेरा प्यार हो गया हाय
उसी से मेरा प्यार हो गया ओ मोरे राम जी
जो दिल की तड़प न जाने
जो दिल की तड़प न जाने
उसी से मेरा प्यार हो गया हाय
उसी से मेरा प्यार हो गया ओ मोरे राम जी
सारी दुनिया मैंने सझ के
सारी दुनिया मैंने सझ के
चुन लिए कांटे फूल समझ के
रह गया धमान और उलझ के
मेहेंगा पड़ा दिल लगाना
जो दिल की तड़प न जाने
जो दिल की तड़प न जाने
उसी से मेरा प्यार हो गया हाय
उसी से मेरा प्यार हो गया ओ मोरे राम जी
हाय रे इसकी सीना जोरि
हाय रे इसकी सीना जोरि
करके मेरे दिल की चोरी
साथ मैं ले के दूझि चोरी
तन के खड़ा है दीवाना
जो दिल की तड़प न जाने
जो दिल की तड़प न जाने
उसी से मेरा प्यार हो गया हाय
उसी से मेरा प्यार हो गया ओ मोरे राम जी
कैसी किस्मत मैंने पाई
कैसी किस्मत मैंने पाई
मिले हमेशा रहे जुदाई
मैंने अपनी प्रीत निभाई
फिर भी रहा ये बेगाना
जो दिल की तड़प न जाने
जो दिल की तड़प न जाने
उसी से मेरा प्यार हो गया हाय
उसी से मेरा प्यार हो गया ओये होय होय राम जी