आ आ आ आ
जीने का अगर अंदाज़ आये
तो कितनी हँसि है ज़िन्दगी
जीने का अगर अंदाज़ आये
तो कितनी हँसि है ज़िन्दगी
मारने के लिए जीना है अगर
तो कुछ भी नहीं है ज़िन्दगी
कुछ लोग यहाँ फूलों की जगह
काँटों की तमना करते है
कुछ लोग यहाँ फूलों की जगह
काँटों की तमना करते है
जीते है न जीने देते है
हस्ती की वो रुस्वा करते है
हस्ती की वो रुस्वा करते है
जीने का अगर अंदाज़ आये
तो कितनी हँसि है ज़िन्दगी
मारने के लिए जीना है अगर
तो कुछ भी नहीं है ज़िन्दगी
शबनम की चमक सूरज की किरण
कलियों की हंसी मई थी ही नहीं
शबनम की चमक सूरज की किरण
कलियों की हंसी मई थी ही नहीं
ये ज़िन्दगी कितनी दिलकश है
अब सोच कभी ये देखि नहीं
अब सोच कभी ये देखि नहीं
जीने का अगर अंदाज़ आये
तो कितनी हँसि है ज़िन्दगी
मारने के लिए जीना है अगर
तो कुछ भी नहीं है ज़िन्दगी