दिल जिसके लिए बेकरार
दिल जिसके लिए बेकरार
है पल पल मुझे इंतज़ार
जो लेके गया है बहार
वह होगा यहीं कहीं
मैं
तू नहीं तू नहीं तू नहीं
दिल जिसके लिए बेकरार
है पल पल मुझे इंतज़ार
नींदें चुरा के मेरी
है आँखों से दूर दूर
आँखों से दूर दूर
तड़पाएगा कहाँ तक
आएगा वह ज़रूर आएगा वह ज़रूर
कितना भी वह छुपे छुपाये
कितना भी वह छुपे छुपाये
पर होगा यहीं कहीं
मैं
तू नहीं आह तू नहीं तू नहीं
दिल जिसके लिए बेकरार
है पल पल मुझे इंतज़ार
नज़रे ये जानती हैं
दीदार होगा तेरा
दीदार होगा तेरा
यह शम्मा तो जलेगी
जब तक न हो सवेरा
जब तक न हो सवेरा
चाहे कितने बदले चेहरे
चाहे कितने बदले चेहरे
पर होगा यहीं कहीं
मैं
तू नहीं एह तू नहीं तू नहीं
दिल जिसके लिए बेकरार
है पल पल मुझे इंतज़ार
जो लेके गया है बहार
वह होगा यहीं कहीं
मैं
तू नहीं हे तू नहीं तू नहीं