[ Featuring Shailendra Singh, R. D. Burman ]
आप को मैं गुल कहके उठालू जब कहिये
आप को मैं गुल कहके उठालू जब कहिये
जाम समझ होठों से लगा लूं जब कहिये
आप को मैं तन मन में छुपा लूं जब कहिये
आप को मैं तन मन में छुपा लूं जब कहिये
चाँद सा फिर बाहों से निकालूं जब कहिये
आप को मैं गुल कहके उठालू जब कहिये
ऐ लो हंसी हंसी मैंने जो कुछ कहा
सुन के वो तुम्हे कुछ होने लगा
वाह जाने मन
ऐ लो हंसी हंसी मैंने जो कुछ कहा
सुन के वो तुम्हे कुछ होने लगा
वाह जाने मन
हो दिल लगी ही दिल लग में दिल लगा बैठे
आप को मैं गुल कहके उठालू जब कहिये
जाम समझ होठों से लगा लूं जब कहिये
आप को मैं तन मन में छुपा लूं जब कहिये
अजी कहा चले आ भी घटा तले
ना तो बदन मिले ना तो चमन खिले
वाह वाह जाने मन
अजी कहा चले आ भी घटा तले
ना तो बदन मिले ना तो चमन खिले
वाह जाने मन
हो प्यार का शोला जगा के दूर जा बैठे
आप को मैं तन मन में छुपा लूं जब कहिये
चाँद सा फिर बाहों से निकालूं जब कहिये
आप को मैं गुल कहके उठालू जब कहिये
जाम समझ होठों से लगा लूं जब कहिये
आप को मैं तन मन में छुपा लूं जब कहिये