[ Featuring Mohammed Rafi, Vaibhav Singh Music ]
हो ले लिया दिल, हाय मेरा दिल
हाय दिल लेकर मुझको ना बेहलाना
चुरा लिया है तुमने जो दिल को
सजाऊंगा लूट कर भी तेरे बदन की डाली को
लहू जिगर का दूंगा हसीं लबों की लाली को
सजाऊंगा लूट कर भी तेरे बदन की डाली को
लहू जिगर का दूंगा हसीं लबों की लाली को
है वफ़ा क्या इस जहां को
एक दिन दिखलादूंगा मैं दीवाना
चुरा लिया
चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नजर नहीं चुराना सनम
बदल के मेरी तुम जिंदगानी
कहीं बदल ना जाना सनम
ले लिया दिल हाय मेरा दिल
हाय दिल लेकर मुझको ना बहलाना
चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नजर नहीं चुराना सनम
बहार बनके आऊँ कभी तुम्हारी दुनिया में
गुजर ना जाए ये दिन कहीं इसी तमन्ना में
बहार बनके आऊँ कभी तुम्हारी दुनिया में
गुजर ना जाए ये दिन कहीं इसी तमन्ना में
तुम मेरे हो तुम मेरे हो
आज तो इतना वादा करते जाना
चुरा लिया
चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नजर नहीं चुराना सनम
बदल के मेरी तुम जिंदगानी
कहीं बदल ना जाना सनम
हो ले लिया दिल हाय मेरा दिल
हाय दिल लेकर मुझको ना बहलाना
चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नजर नहीं चुराना सनम